दोस्तों आपने बाइक्स तो काफी देखी होंगी पर क्या आपने कभी इंडियन मोटरसाइकिल्स कंपनी की ये रॉयल हैवी बाइक के बारे में सुना है इस बाइक का नाम है चीफ डार्क हॉर्स इसे देखने के बाद आप रॉयल एनफील्ड को तो भूल ही जाओगे। ये बाइक लेके जब आप रोड पर निकलोगे तो लोगों का ध्यान केवल आप पर ही रहेगा क्योकि इसका दमदार इंजन से बाइक ऐसे चलती है जैसे कोई घोड़ा दौर रहा हो।
Look and design | लुक और डिज़ाइन

इंडियन मोटर्स की ये चीफ डार्क हॉर्स बाइक काफी लक्ज़री लुक के साथ आती है इसमें आपको डिजिटल मीटर देखने को मिलता है जो बिलकुल पुराने मीटर की तरह दिखता है पर वो डिजिटल है इसका कलर कॉम्बिनेशन कंपनी की तरफ से ही काफी बेहतरीन देखने को मिलता है और इसका ब्लैक रंग तो सोने पे सुहागे का काम करता है इसे देखने से ही हमे इसकी पावर का अंदाज़ा लग जाता है।
बिना RC के चलाये इस स्कूटी को इतनी काम कीमत में आयी मार्किट में|
Power engine and weight | पावर इंजन और वज़न

चीफ डार्क हॉर्स बाइक में आपको काफी दमदार इंजन मिल जाता है जो 1890cc का है और इसका टार्क 156NM का है और इसी के साथ पीक टार्क 3300RPM तक का है। इस बाइक में आपको एयर-कूल्ड थंडरस्ट्रोके 116 वाला इंजन मिल जाता है। इस सबके साथ ही इस बाइक का वज़न कुल मिलकर करीब 304kg का है जोकि एक आम मोटरबाइक से काफी ज़्यादा है और इसका वज़न इस बाइक की स्मूथनेस को बढ़ता है इस बाइक के वज़न के कारन आपको खडों का पता ही नहीं चलता और बाइक बिलकुल भी डोलती नहीं है।
Tires, Brakes and Suspension | टायर, ब्रेक्स और सस्पेंशन

चीफ डार्क हॉर्स बाइक में आपको दोनों टायर्स काफी बढ़िया मिल जाते है, इसका अगला टायर मेट्ज़ेलेर क्रुइसेटेक का 130/60 B19 61H है और इसका पिछला टायर मेट्ज़ेलेर क्रुइसेटेक का ही 180/65 B19 81H इसके दोनों टायर्स अलग इसलिए रखे हैं ताकि एक बैलेंस और चलने में स्मूथनेस बनी रहे। इसके साथ ही इस बाइक में ब्रेक्स भी बाइक के हिसाब से काफी अच्छी लगी हुई हैं इस बाइक में अगली ब्रेक सिंगल / 300mm सेमि-फ्लोटिंग रोटर / 4 Piston कैलिपर है और पिछले टायर की सिंगल / 300mm फ्लोटिंग रोटर / 2 Piston कैलिपर। इन ब्रेक्स के साथ ही इस बाइक में आपको काफी अच्छा सस्पेंशन देखने को मिल जाता है जिसमे इसके अगले टायर के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क / 132 मम और पिछले टायर के लिए कंपनी ने ड्यूल शॉक्स w/ अडजस्टेबले प्रीलोड / 75 मम का सस्पेंशन दिया हुआ है।इन सुस्पेंसिओंस के साथ ही इसमें आपको ड्यूल एक्सॉस्ट देखने को मिल जाता है जो काफी कूल लगता है ये क्रॉसओवर डिज़ाइन का एक्सॉस्ट है।
Other Important Specs | अन्य ज़रूरी चीज़े

इन सभी बाकि चीज़ों के अलावा भी इस बाइक में काफी कुछ हैं जिसके बारे में आप जानना चाहोगे जैसे की इस बाइक में आपको 15.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है जोके लम्बे सफर के लिए काफी अच्छा है। इस बाइक में आपको 662 mm की हाइट वाली सीट भी मिल जाती है।